How to earn money from Mintpro App 2025

 How To Earn Money From MintPro App 2025 

अक्सर लोग चाहते हैं के उन्हें JOB के साथ या पढ़ाई के साथ एक ऐसा Part Time काम मिल जाए जिसे वह खाली समय में करके पैसा कमाएं ! जिसके लिए उसे कोई पैसे निवेश या कहीं जाने कि जरूरत ना पड़े । इस पोस्ट में मैं आपको Mint Pro App के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप घर बैठे खाली समय में काम करके महीने के ₹50000 तक कमा सकते हैं । इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए 

What Is MintPro App ?

दोस्तों अगर बात करें MintPro की तो यह एक Insurance Business App है । आपको पता होगा अभी पूरी दुनिया डिजिटल की ओर बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोग धीरे धीरे ऑनलाइन घर बैठे ही काम कर रहे हैं, MintPro में आपको Insurance sell करना होता है जैसे के, Car Insurance, Bike Insurance, Health Insurance, Personal Insurance आदि । इस पोस्ट में मैं आपको MintPro App को डाउनलोड करने से लेकर इसे इस्तेमाल करने तक और इसके सभी फीचर्स बताने वाला हूं.

How To Download MintPro App On Android ?

MintPro App को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करें और वहां पर सर्च MintPro Insurance Business App.

उसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल में आ जाएगा अब आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना है और MintPro Insurance Business App डाउनलोड होने तक इंतजार करना है । डाउनलोड होने के बाद अपने आप यह अब आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा तो इस तरीके से MintPro App डाउनलोड कर सकते हैं.

How To Create Account In MintPro App 

Step 1 : MintPro App को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें उसके बाद Create an Account ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाल अपना मोबाइल नंबर डालेंगे MintPro App मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजेगा उस ओटीपी को डालकर Verify OTP पर क्लिक करेंगे.

Step 2 : अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आएगा और वहां पर आपसे पूछा जाएगा Insurance और Mutual Funds सेल करने कितने साल का अनुभव है ? अगर आप बिल्कुल नया है तो beginner ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.

Step 3 : उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा उसमें आपको अपना पूरा नाम डालना होगा । उसके बाद जो भाषा आप जानते हैं उन भाषाओं को आपको चुनना होगा । अब आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा उसके बाद Create An Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step 4 : दोस्तों इन Steps को फॉलो करके MintPro Insurance App मैं अकाउंट बना सकते हैं । चलिए अब आपको बताते हैं MintPro App मैं KYC कैसे करते हैं 

How To KYC In MintPro App 

KYC करने के लिए Complete Your Verification पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आएगा अब इसमें आपको एक फोटो अपलोड करना होगा । आप married हैं या नहीं वह बताना होगा उसके बाद एक और मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा और Save and Continue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । दोस्तों अब आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा उसके बाद Save And Continue पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने एक और नया इंटरफेस आ जाएगा जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा इसके बाद Save And Continue पर क्लिक करेंगे दोस्तों इस तरीके से आप केवाईसी कर सकते हैं अपने डिटेल्स को अपलोड करने के 2 दिन बाद आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।

How To Earn Money From MintPro App ? 

MintPro Insurance Business App से Insurance सेल करने के लिए ऐप को ओपन करें उसके बाद Grow पर क्लिक करें । अब विपणन करने के लिए बहुत सारे Meterials मिल जाएंगे । 

जैसा कि इसमें आपको पोस्टर्स मिल जाएंगे See More पर क्लिक करेंगे तो सभी प्रकार के पोस्टर्स देखने को मिल जाएंगे इन पोस्टर्स को WhatsApp Facebook इस तरह के सोशल मीडिया शेयर कर सकते हैं । इन पोस्टर में Insurance की जानकारी और आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होती है. 

How To Sell Insurance Policy Online ?

Insurance Sell करने के लिए MintPro App मैं Sell का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें इसमें आपको सभी प्रकार के Insurance मिल जाएंगे जैसा के 

Car Insurance 

Bike Insurance

Personal Insurance

Health Insurance

Commercial vehicle

Personal Accedent Insurance

Term Life Insurance

Life Insurance Investment (etc)

जैसा कि अगर आपको किसी के बाइक का इंश्योरेंस करना है तो Bike ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसमें आपको बाइक का नंबर डालना होगा Bike नंबर डालते ही आपके सामने बाइक की सभी जानकारी आ जाएगी । Add Policy Information का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा वहां पर Policy Type Select करेंगे उसके बाद आपके सामने अलग-अलग कंपनी के Insurance और उसका Price आ जाएगा जिस कंपनी से भी आप इंश्योरेंस करना चाहते हैं उसे आप सेलेक्ट करके इंश्योरेंस को बहुत आसानी से कर सकते हैं । MintPro App से इस तरीके से Insurance Sell कर सकते हैं जितने भी इंश्योरेंस आप सेल करेंगे उसे देखने के लिए आपको MintPro App मैं Business का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपने कितने इंश्योरेंस सेल किए हैं

How To Earn Money From Mintpro App ? 

अगर आप किसी को Health Insurance Sell करते हैं वह 12000 रूपए देकर इंसुरेंस खरीदता है तो उसमें 15% कि कमीशन आपको मिलेगा जिसको अगर हम पैसों में देखें तो 1800 रुपए बनता है दोस्तों इस तरीके से MintPro App को इस्तेमाल करके खाली समय में महीने के बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Conclusion

दोस्तों मैंने यहां पर आपको बताया MintPro App se Paisa Kaise Kamaye अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस तरीके से इंश्योरेंस सेल करके महीने के ₹50000 तक कमा सकते हैं । यहां पर आप जब चाहे तब काम कर सकते हैं जब आप खाली समय बैठे रहे तो इस ऐप का इस्तेमाल करके इंश्योरेंस सेल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं । MintPro App से जुड़ी अगर आपको कोई जानकारी और चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पढ़कर कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों हमारी ऐसे ही पोस्ट को और पढ़ने के लिए इस वेबसाइट को जरूर फॉलो करें धन्यवाद.